हाल ही के दिनों में Paytm पेमेंट बैंक की सेवाओं पर बैंक की कार्रवाई के बाद आरबीआई ने एक और बड़ी फाइनेंशियल कंपनी पर एक्शन लिया है,IIFL Gold Loan News रिजर्व आफ इंडिया ने IIFL के गोल्ड लोन पर रोक लगा दी है.
IIFL Gold Loan News
IIFL Gold Loan News:गोल्ड लोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा अगर आपके घर में सोना रखा हुआ हुआ है। तो जरूरत पड़ने पर आप उसके बदले में लोन ले सकते हैं,मार्केट में कई कंपनियांऔर बैंक गोल्ड लोन देने का काम कर रहे हैं। लेकिन अब आरबीआई ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनी के खिलाफ डंडा चलाया है।
IIFL Gold Loan News:भारतीय रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनी IIFL Finance Ltd के गोल्ड लोन उपलब्ध करवाने पर रोक लगा दी है ,भारतीय रिजर्व बैंक ने यह तत्काल प्रभाव से यह रोक लगाई है,सोने की शुद्धता की जांच और वेरिफिकेशन में कमियां पाई गई, जिसके बाद रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है।
क्या है आरबीआई का एक्शन
IIFL Gold Loan News:रिजर्व बैंक द्वारा कथित बयान के मुताबिक IIFL फाइनेंस लिमिटेड को निर्देश दिया है, कि वह तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन को मुख्य को मंजूरी देने या वितरण करने या अपने किसी भी गोल्ड लोन की बिक्री को बंद कर दें। आरबीआई ने कहा है कि 31 मार्च 2023 तक IIFL Finance की फाइनेंशियल स्थिति के बारे में कंपनी का निरीक्षण किया गया था
आरबीआई ने कहा कि कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार में कुछ महत्वपूर्ण कमियां देखी गई थी,जिसमें की कर्ज की मंजूरी के समय और डिफॉल्ट पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन को परखने में बहुत कमियां पाई गई
आरबीआई एक्ट 1934 के तहत कार्यवाही
RBI action on finance: RBI ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट 1934 के तहत यह कार्रवाई कार्यवाही की है और IIFL Finance को यह निर्देश दिया है, कि वह तत्काल प्रभाव से किसी भी गोल्ड लोन को मंजूरी न दे।RBI के अनुसार 31 मार्च 2022 तक कंपनी की फाइनेंशियल स्टेटमेंट की जांच के दौरान गोल्ड लोन में नियमत्ताओं की कमी का पता चला।
IIFL Finance गोल्ड लोन बांटने और नीलामी के दौरान सोने की शुद्धता और वजन को लेकर सही तरह से रिपोर्ट नहीं बना रही थी और इसके साथ ही लोन टू वैल्यू रेशों में भी इसका उल्लंघन किया जा रहा था। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के आधार पर आईआईएफएल फाइनेंस लोन बांटने और वसूली के दौरान भी नियमों से अधिक कैश का इस्तेमाल कर रही थी,साथ ही कस्टमर पर लगने वाले शुल्क को लेकर भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही थी।
IIFL फाइनेंस का कारोबार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईएफएल फाइनेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है जिसमें वह अपनी सब्सिडियरी कंपनी IIFL Home Finance और IIFL समस्त फाइनेंस लिमिटेड और IIFL ओपन फिनटेक के साथ कई तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाती है।आईएफएल फाइनेंस की 500 से अधिक शहरों में 2600 से अधिक ब्रांच हैं।
IIFL Company की स्थापना निर्मल वर्मा ने 1995 में की थी ,इससे पहले इसको IIFL होल्डिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
मौजूदा कारोबार पर असर
IIFL Gold Loan News:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी निर्देश कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार से जुड़ा है ,कंपनी ग्राहकों को कई तरह के लोन और मॉर्टगेज लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाती हैं,साफ शब्दों में कहा जा सकता है;कि गोल्ड लोन को छोड़कर बाकी सर्विसेज जारी रहेगी।
एक बयान के अनुसार RBI के मुताबिक,कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा. स्पेशल ऑडिट के बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करेंगे।
कंपनी पोर्टफोलियो
IIFL का लोन कारोबार 77,444 करोड़ रुपये का है,जिसमें 32 फीसदी हिस्सा सिर्फ गोल्ड लोन का है. इसका गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 24692 करोड रुपए का है कंपनी की एचडी निर्मल जैन का कहना है ,किआरबीआई का एक्शन कंपनी के गोल्ड कारोबार पर ऑपरेशन मुद्दों के कारण है;ना कि गवर्नेंस या नैतिक समस्याओं के कारण है।इससे पहले आरबीआई पेटीएम पर इसी तरह की कार्रवाई कर चुका है,जो की कंपनी के लोन से जुड़े कारोबार को लेकर थी।
IIFL फाइनेंस शेयर प्राइस
IIFL Finance का स्टॉक (4 मार्च) 3.35 फीसदी गिरकर 598.10 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 704.20 और लो 408.40 है. एनबीएफसी का मार्केट कैप 22,816.50 करोड़ रुपये है। एक साल में स्टॉक का रिटर्न 34 फीसदी है।
अन्य पोस्ट भी पढ़े: