Sugandhit Bharat

सुगंधित भारत

POCO X6 Neo 5g Price in India,दमदार ऑफर के साथ में एक रुपए में मिलेगी डेढ़ लाख वाली Hero Bike

Poco X6 Neo 5g Price in India: पोको इंडिया ने POCO X6 Neo 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। POCO X6 Neo 108 MP कैमरा के साथ 12GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शंस में आता है। यह फोन आकर्षक ऑफर के साथ में, जिसमें आपको 1रुपए में डेढ़ लाख रुपए की मोटर बाइक जीतने का मौका मिलता है। आईए जानते हैं, इस फोन की सभी डिटेल्स और कीमतों के बारे में…

POCO X6 Neo 5g Price Launched

फाइनली Poco X6 Neo 5g भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन कमाल के फीचर के साथ में लॉन्च हुआ है। लेकिन इसमें जो सबसे खास बात है कि फोन के साथ में आपको मोटर बाइक जीतने का ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर को सुनने के बाद आप भी चकित रह जाएंगे। क्योंकि काफी शानदार ऑफर है और लोग इसको खरीदने का विचार भी कर रहे हैं।

POCO X6 Neo 5g Price Features & Specification

POCO X6 Neo Android 13-based MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6.67-inch AMOLED Display 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ में आता है। फोन में 120 GHz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल है। ये स्मार्टफोन 2160Hz के इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। विस्तृत जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid 13-based MIUI 14
SIMDual SIM (Nano)
Display6.67-inch AMOLED display
Resolution1080×2400 pixels
Refresh Rate120Hz
Screen-to-Body Ratio93.30%
Peak BrightnessUp to 1,000 nits
Touch Sampling Rate2160Hz
PWM Dimming1920Hz
Color Gamut100% DCI-P3
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
ProcessorMediaTek Dimensity 6080 SoC (6nm)
CPUOcta-core
GPUMali G57 MC2
RAMUp to 12GB LPDDR4X
StorageUp to 256GB UFS 2.2, expandable up to 24GB via virtual RAM expansion
Rear Camera108MP (Primary) + 2MP (Depth)
Front Camera16MP
Connectivity5G, Bluetooth 5.3, Glonass, Galileo, NFC, USB Type-C, 3.5mm audio jack, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac
SensorsAccelerometer, Ambient Light Sensor, E-compass, Gyroscope, IR Blaster, Proximity Sensor
SecuritySide-mounted fingerprint sensor, AI-backed face unlock
AudioSingle speaker with Dolby Atmos support
Battery5,000mAh with 33W fast charging support
IP RatingIP54 (Dust and splash resistance)
Dimensions (mm)161.11 x 74.95 x 7.69
Weight (grams)175
Price (China)CNY 1,999 (approximately Rs. 23,000)

POCO X6 Neo 5g Display

POCO X6 Neo 5g Price in India
POCO X6 Neo 5G

पोको X6 Neo 6.67-inch AMOLED डिस्पले पैनल में दिया गया है। 1080×2400 pixels रेजोल्यूशन के साथ में। यह अधिकतम 1,000 पिक ब्राइटनेस निट्स और 120 GHz रिफ्रेश रेट के साथ में आता है।

POCO X6 Neo 5g Processor

Poco X6 Neo 5g में MediaTek Dimensity 6080 SoC (6nm) और ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो कि इस फोन को स्मूथली ऑपरेट करने में मदद करता है।

POCO X6 Neo 5g Price Camera

POCO X6 Neo 5g Price in India
POCO X6 Neo 5g Camera

Poco X6 Neo 5g सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको 108 मेगापिक्सल AI Dual रियर प्राइमरी कैमरा+ 2MP (Depth)  डुअल कैमरा सेटअप है।

POCO X6 Neo 5g Price Battery & Charger

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. जो कि इस फोन के बजट के हिसाब से काफी अच्छा है।

POCO x6 Neo 5g Price RAM & Storage

Poco X6 Neo 5g Price in India: इस फोन में 12GB LPDDR4x RAM डाटा को Save रखने के लिए और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह RAM और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

POCO X6 Neo 5g Price in India

Poco X6 Neo 5g Price in India: Poco X6 Neo को कीमत के हिसाब से भी इसको दो वेरिएंट पर लॉन्च किया गया है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए आपको 14999 रुपए खर्च करने होंगे और 12gb RAM + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 16999 पेमेंट करने होंगे। कीमतों के आधार पर देखा जाए तो यह काफी किफायती फोन है।

POCO X6 Neo 5g Price Sales

POCO X6 Neo 5g Price in India
Image Source-POCO INDIA

इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।  इसकी सेल 18 मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर मिलेगा। इसमें 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट एक्सचेंज पर है।  इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।