Sugandhit Bharat

सुगंधित भारत

Vivo T3 5G Price in India-किफायती दाम और 44W वाली चार्जिंग से खुश हो जाएगा मन, कैमरा होगा  जबरदस्त

Vivo T3 5G Price in India: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो(Vivo) अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। (Vivo T3 5g) इस स्मार्टफोन को बहुत जल्दी भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। पता चला है कि Vivo T3 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी सीरीज़ का प्रोसेसर मिलेगा और उम्मीद है कि ये प्रोसेसर Dimensity 7200 SoC होगा। 

Vivo T3 5G launch date in India

Vivo T3 5G Price in India: वीवो भारत में अपना एक नया मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने के पूरी तैयारी में है। कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। कि यह स्मार्टफोन 21 मार्च को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा और यूज़र्स को कम कीमत में अच्छे कैमरा और प्रोसेसर वाला फोन मिलने वाला है।अच्छी बात यह है कि इसमें कम कीमत में बेस्ट कैमरा और प्रोसेसर मिलने वाला है।  यह स्मार्टफोन Crystal Flake और Cosmic Blue कलर में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo T3 5G Features & Specification

Vivo T3 5G Price in India: अगर आप औसत रेंज की कीमत में एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं। तो कुछ और दिनों का इंतजार आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। Vivo T3 के भारतीय बाजार में आने के बाद आपके पास एक और विकल्प मौजूद रहेगा। इस स्मार्टफोन में आपको बढ़िया फीचर्स मिलने वाले हैं। 

तकनीकी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 8GB तक की रैम और 5000mAh तक की बैटरी मिलेगी। इसमें 44W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। 

FeatureVivo Y100tVivo Y200
Display6.64-inch Full HD+ LCD, 120 Hz6.67-inch Full HD+ AMOLED, 120 Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 8200Not specified
Storage OptionsNot specified128 GB, 256 GB
RAMNot specified8 GB, 12 GB
Battery Capacity5000 mAhNot specified
Fast Charging Support120 WNot specified
Rear Camera64 MP primary, 2 MP sensorNot specified
Front Camera16 MPNot specified
Colors AvailableNot specifiedSnowy White, Far Mountain Green, Moon Shadow Black
Connectivity4G LTE, 5G, WiFi, Bluetooth, GPS, USB Type-C, 3.5 mm headphone jackNot specified

Vivo T3 5G Display

Vivo T3 5G Price in India
Vivo T3 5G Display

जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन को 6.6 इंच की पंच होल स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Full HD + रेजोल्यूशन डिस्प्ले पैनल में हो सकता है। इसकी स्क्रीन में 120 GHz रिफ्रेश रेट + 1800 नीड्स ब्राइटनेस जैसे फीचर में आ सकते हैं। 

Vivo T3 5G Camera

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मी मेगापिक्सल का कैमरा की बात सामने आई है। रियर कैमरे में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 लेंस, 2-मेगापिक्सल बोकेह लेंस और एक फ्लिकर सेंसर शामिल है।   

Vivo T3 5G RAM & Battery

मेमोरी की लिहाज से इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा 8GB RAM + 128GB एक्सपेंडेबल मेमोरी और 12 जीबी RAM + 256 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ में। इस स्मार्टफोन में 5000mAh तक की बैटरी मिलेगी और 44W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। आजकल अधिकांश कंपनियां फोन के साथ में चार्जर नहीं देती। चार्जर ग्राहक को अलग से खरीदना पड़ता है। 

Vivo T3 5G Price in India

Vivo T3 5G Price in India: ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को दो अलग-अलग कीमतों में बाजार में उतरने वाली है। इस स्मार्टफोन की कीमत रैम और स्टोरेज के आधार पर तय की जाएगी। सूत्रों की माने तो यह फोन 15000/- से 20000/-रुपए के प्राइस रेंज में बाजार में आ सकता है।

Note:इस स्मार्टफोन के बारे में यह जानकारी प्राप्त सूत्रों के आधार पर दी गई है इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिलने पर आर्टिकल में अपडेट कर दी जाएगी

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। यदि जानकारी अच्छी लगे तो आर्टिकल को और लोगों में शेयर करें।

 यह भी पढ़े: