Sugandhit Bharat

सुगंधित भारत

Motorola Edge 50 Pro Price in India,दमदार प्रोसेसर के साथ में

Motorola Edge 50 pro Price in India: मोटोरोला तेजी से भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन सीरीज को  फैला रहा है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कई सारे दमदार और किफायती स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। मोटरोला अगले महीने अप्रैल में एक शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन मोटरोला Edge 50 Pro होगा।  

Motorola Edge 50 Pro launch in India

Motorola Edge 50 Pro Price in India:अगर आप मोटोरोला के फैंस हैं,तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने पसंदीदा ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। मोटोरोला का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro होगा। फोन की लांचिंग से पहले फ्लिपकार्ट ने इसके प्रमुख फीचर के बारे में जानकारी दी है। इससे यह सब पता चलता है कि यह स्मार्टफोन बाकी प्लेटफार्म के अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।

मोटोरोला नए स्मार्टफोन को 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है।

Motorola Edge 50 Pro Specification

मोटरोला Edge 50 Proमें 1.5k के रेजोल्यूशन और 144 हार्ड रेफरेंस रेट के साथ 6.67 इंच फोल्ड डिस्पले पैनल के साथ में आ सकता है। फोन का दमदार Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर आपको चौंका सकता है। लेकिन इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती। Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले पैनल में 165Hz का रिफ्रेश रेट के साथ में होगा। शेष जानकारी नीचे टेबल में दे दी गई है।

FeatureSpecification
ProcessorSnapdragon 7 Gen 3 (Expected, not confirmed yet)
Display6.7-inch AMOLED
Refresh Rate165Hz
Peak Brightness2000 nits
Rear Camera SetupTriple
Primary Sensor50MP
Additional LensesUltra Wide, Telephoto (6X Optical Zoom)
Battery Capacity4500mAh
Fast Charging125W

Motorola Edge 50 Pro Display

Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले पैनल में 165Hz का रिफ्रेश रेट होगा।  इसका डिस्पले पैनल AMOLED के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया जा सकता है। 

Motorola Edge 50 Pro Camera

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। फोन में वीडियो और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें  एक अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 6X ऑप्टिकल जूम के साथ आकर्षक टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro Battery & Charger

स्मार्टफोन को ईंधन देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी के साथ में 125 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Motorola Edge 50 Pro Price in India

Motorola Edge 50 Pro Price in India: स्मार्टफोन की कीमत 35000 के आसपास होने की संभावना है। क्योंकि कंपनी ने मोटोरोला Edge 40 को पहले 26900 में बाजार में उतारा था और अभी यह Edge 40 Neo 22900 में सोल्ड हो रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी मोटरोला एज 50 प्रो को 35000/- के प्राइस रेंज में ला सकती है।