Realme 12X 5G Price in India: रियलमी ने अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन के फ्रंट में आपको कोमिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी मिलेगा। जो आपको Apple Dynamic Island फीचर की याद दिलाएगा।
Realme 12X 5G Launched in India
अगर आप 12 हजार रुपये तक की कीमत में नया फोन लेने की सोच रहे हैं। तो रियलमी ब्रैंड का ये लेटेस्ट फोन आप लोगों को पसंद आ सकता है। इस स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme 12X 5G Price in India: इसके अलावा इस फोन में ग्राहकों को एयर जेस्चर फीचर मिलेगा। इस फीचर की मदद से आप बिना फोन को बिना छुए आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। आसान भाषा में कहे, तो ये फोन बिना छूए आपके इशारों पर चलेगा। आइए अब आपको Realme 12X 5G की भारत में कीमत, फीचर्स, सेल डेट और फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी देते हैं।
Realme 12X 5G Feature & Specification
रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन Android 14-based Realme UI 5.0 पर आधारित है। फोन के डिस्प्ले में 6.72-inch Full-HD+ 2400 x 1080 pixels का पैनल दिया गया है। इस फोन में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इस फोन को MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ में दिया गया है। इसमें 8GB + 8GB डायनैमिक रैम मिलता है, फोन मेमोरी मैं बढ़ोतरी करने के लिए 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बाकी फीचर्स की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।
Feature | Specifications |
---|---|
Display | 6.72-inch Full-HD+ IPS LCD, 2400 x 1080 pixels, 120Hz refresh rate, 950 nits peak brightness |
Processor | 6nm MediaTek Dimensity 6100+ SoC |
RAM | Up to 8GB LPDDR4x |
Storage | 128GB UFS 2.2 onboard |
Operating System | Android 14-based Realme UI 5.0 |
Rear Camera | 50MP primary sensor, 2MP macro shooter |
Front Camera | 8MP sensor with hole-punch cutout at the top center of the display |
Special Features | Dynamic Button, Hands-free Gesture Support, Mini Capsule 2.0 |
Battery | 5000mAh with 45W wired SuperVOOC charging support |
Audio | Dual stereo speakers, 3.5mm audio jack |
Security | Side-mounted fingerprint scanner |
Connectivity | Dual 5G, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.3, USB Type-C |
Dimensions | 165.6mm x 76.1mm x 7.69mm |
Weight | 188 grams |
Realme 12X 5G Display
Realme 12X 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुल एचडी + 2400 x 1080 pixels रेजोल्यूशन के साथ में दिया गया है। यह फोन 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ में दिया गया है।
Realme 12X 5G Camera
सेल्फ फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme 12x 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।
Realme 12X 5G RAM & Storage
इस फोन में 8GB रैम दी गई है, लेकिन 8GB वर्चुअल रैम की सहायता से आप इस फोन की रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में वीडियो, फोटो और ऐप इंस्टॉल करने के लिए 128 जीबी क्या इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को दो टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme 12X 5G Battery & Charger
इस नए-नए बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। जो 45 वॉट की Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने क्लेम किया है, कि केवल 30 मिनट में ही ये फोन 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। कंपनी फोन का चार्जर भी उपलब्ध करवा रही है।
Realme 12X 5G Price in India
Realme 12X 5G Price in India: कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन आधार पर इस फोन को अलग-अलग प्राइस में खरीदा जा सकेगा। Realme 12X 5G को आप ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं । इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।