Sugandhit Bharat

सुगंधित भारत

Ola Electric-ओला ने स्कूटरों के दाम 25 हजार रुपये घटाए

Ola Electric:भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग में काफी तेजी बढ़ रही है ,इसके साथ ही कंपनियां अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को लुभाने ऑफर भी दे रही हैं, इसी को देखते हुए देश की अग्रणी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Ola Electric ने अपने कुछ मॉडल में ₹25000 तक की छूट की घोषणा की है।

Ola Electric के इन मॉडल की कीमत में हुई कमी

Ola Electric-ओला ने स्कूटरों के दाम 25 हजार रुपये घटाए
Ola Electric Scooter

Ola Electric Scooter price:-ओला इलेक्ट्रिक ने अपने तीन मॉडलों पर ₹25000 तक के डिस्काउंट का ऑफर दिया है जिसमें S1 Pro, S1 Air और S1 X+ (3kWh) शामिल है ऑफर के बाद X1 Pro की कीमत ₹12999, S1 Air की कीमत 1,04,999 और S1 X+ कीमत 84999 रुपए हो गई है।

ModelOriginal Price (रुपये)Current Price (रुपये)
S1 Pro1,47,4991,29,999
S1 Air1,19,9991,04,999
S1 X+1,09,99984,999
Ola Electric Price Update
ओला S1 के फीचर और स्पेसिफिकेशन:- S1 कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल है इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंट्रोडक्टरी एक्स शोरूम कीमत10999 रुपए है और साथ ही ओला इसकी कीमत में 3kWh की बैटरी टच स्क्रीन के साथ में ऑफर कर रही है कंपनी ने ड्रम ब्रेक,  हब मोटर और पारंपरिक और रियास पेंशन लागत में कटौती करके इसकी कीमत को भी काम किया है इसमें लेटेस्ट MoveOS 3OS दिया गया है,जिसकी प्रॉक्सिमिटी अनलॉक,पार्टी मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग मोटर्स और प्रोफाइल जैसे फीचर दिए गए हैं इस मॉडल के आने के बाद फिलहाल कंपनी ने S1 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में भारत में बढ़ती हुई संभावनाएं

भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार का आकार 2030 तक 152.21 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. 2021 से 2030 तक बाजार में 94.4% की सीएजीआर से विस्तार होने की उम्मीद है. इस प्रकार यह भारत के सर्वाधिक तीव्र वृद्धि वाले क्षेत्रकों में से एक है।

हाल के समय में अगर देखा जाए तो इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में टाटा मोटर्स का कब्जा है लेकिन इसके साथ ही एमजी मोटर्स और हुंडई के साथ-साथ महिंद्रा इट, मारुति सुजुकी और फॉक्स वैगन ने भारत में सेगमेंट के साथ अपनी करो खोल के लॉन्च के साथ शामिल हो गए हैं शुरुआती कुछ दिक्कतों के बाद भी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में लगातार विस्तार हो रहा है और विशेष कर Electric Scooter सेगमेंट में तो सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है इसे देखते हुए यह पता चल रहा है कि भारत 2030 तक पारंपरिक ईंधन और ICE इंजन से चलने वाले वाहनों से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार भी खासी प्रयासरत रही है।

केंद्र में भारत सरकार के  भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने पिछले लोकसभा में एक लिखित जवाब देते हुए बताया था कि भारत ने इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक/ हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम इंडिया, फेस टू यानी फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल की  इन इंडिया फेज II’ योजना को लागू किया है.

ओला इलेक्ट्रॉनिक्स ने क्या कहा

Ola Electric Scooter price in India:-कंपनी ने अपने कारोबार को अप्रैल 2024 तक देश भर में 50 परसेंट तक बढ़ाने की बात कही है,एक अखबार को दिए गए  इंटरव्यू के अनुसार कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को अपनाने की सभी बाध्यताओं को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को काफी किफायती और सुलभ बनाने के लिए वचनबद्ध हैं पूरे देश में  इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को बढ़ावा देने  के अपने मिशन के अनुसार (Ola Electric)-कंपनी S1 प्रोटोकॉल पोर्टफोलियो में सभी  वेरिएंट की कीमत को कम कर रही है।

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Ola Electric Scooter price के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Ola Electric Scooter के बारे में जानकारी मिल सके।

 अन्य पोस्ट भी पढ़े: