Sugandhit Bharat

सुगंधित भारत

Sarfaraz Khan 2024। यादगार डेब्यू मौका मिलते ही जड़ दिया चौक

किसी ने ठीक ही कहा है कि हिम्मते मर्दा तो मदद दे खुदा ऐसा ही कुछ हुआ हुआ 26 साल के Sarfaraz Khan के साथ में। टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने अपनी दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया और टेस्ट डेब्यू में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए ,इससे पहले तीन और खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं।

डेब्यू मैच में दोनों पारियों में अर्धशक बनाने वाले  क्रिकेटर की लिस्ट

S/NOनामपहली पारीदूसरी पारीडेब्यू साल
1 दिलावर हुसैन 59 रन 57 रन साल 1934
2सुनील गावस्कर65 रन67 रन साल 1971
3सुरेश अय्यर105 रन 65 रनसाल 2021
4सरफराज खान62 रन 68 रनसाल 2024

Sarfaraz Khan Career

Sarfraz Khan's Career Journey
Sarfraz Khan’s Career Journey

Sarfraz Khan:सरफराज का जन्म 27 अक्टूबर 1997(Sarfraz Khan Age) को मुंबई की उपनगर इलाके में हुआ था उनका अधिकांश समय मैदान में ही बीता जहां उनके पिता और कोच नौशाद खान की देखरेख में उनकी कोचिंग हुई वैसे तो सरफराज मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले हैं ,पर उन्होंने अधिकांश बचपन मुंबई के आजाद मैदान में बिताया उनके पिता और कोच नौशाद खान जो कि क्रिकेटर में कोच है और जिन्होंने अब्दुल्ला और कामरान खान जैसे युवा क्रिकेटरों को तैयार किया तो इसके चलते उउनकी कोचिंग कम उम्र में शुरू हो गई.

जब उनके पिता को गेम को अच्छी तरह से टाइम करने की उनकी प्रतिभा का पता चला वह अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण 4 साल तक स्कूल नहीं जा सके इसलिए उनके गणित और अंग्रेजी की कक्षाओं के लिए एक निजी  शिक्षक को नियुक्त किया गया था.

Sarfaraz Khan ज्यादा लाइमलाइट में तब आए जब उन्होंने  421 गेंद में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के हैरिस सीरियल रिकॉर्ड को तोड़ दिया 2009 में उनका यह पहला हैरिस सीरियल गेम था जब सिर्फ 12 साल के थे तब वह अपने स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए खेल रहे थे उनकी पारी में 56 चौके और 12 छक्के शामिल थे इसलिए उन्हें जल्दी मुंबई अंडर-19 टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया और बाद में उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय अंदर-19 टीम के लिए चुना गया।

सफलता के पीछे पिता का सपना

Sarfaraz Khan 2024। यादगार डेब्यू मौका मिलते ही जड़ दिया चौक
Father & Their Sons

Sarfraz Khan:सरफराज के पिता और कोच नौशाद खान आजाद मैदान में क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे, तो वहां इस युवा बल्लेबाज का ज्यादातर समय इसी मैदान पर ही बीतता था ;दरअसल Sarfaraz Khan के पिता नौशाद खान का सपना भारत के लिए क्रिकेटर बनने का था लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका जिसके चलते उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनने की ठानी सरफराज की मां तबस्सुम   व्यावसायिक रूप से हाउसवाइफ है और इसके अलावा सरफराज और उनके भाई मुशीर और माइन खान को उनके पिता ने क्रिकेट के गुरु  सिखाए हैं।

अब तक के क्रिकेट करियर पर एक नजर

Sarfaraz Khan 2024। यादगार डेब्यू मौका मिलते ही जड़ दिया चौक
TotalMatches (M)Innings (Inn)Not Outs (NO)RunsHighest Score (HS)Average (Avg)Balls Faced (BF)Strike Rate (SR)100s200s50s4s6s
Test12113068130.013894.2002154
IPL5037115856722.5448130.580016314
Batting Cricket Summary

अब तक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने एक Test और 50 IPL(Sarfraz khan IPL2024) खेल चुके हैं.

Sarfraz Khan Domestic Cricket:

 Sarfraz Khan:A1 श्रेणी के 37 मैचों में उनके नाम 629 रन है। एक समय फिटनेस में आलोचना झेलने वाले सरफराज ने लगातार बल्ले से अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और कभी हार नहीं मानी, बात अगर 2023 की बात की जाए तो इस सीजन में उन्होंने छह मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए; जिसमें उनके तीन शतक शामिल है.

2021-22 के सीजन के 6 मैचों में उनकी औसत 122.75 की रही और 982 रन बनाए। जिसमें चार शतक हैं 2019-20 के सीजन में मुंबई के साथ खेलते हुए सरफराज ने 6 मैचों में 154.66 की शानदार  औसत से 928 रन बनाएं जिसमें तीन शतक लगाए। उन्होंने घरेलू  क्रिकेट में उनके नाम 2466 रन है जो की एक बहुत शानदार रिकॉर्ड है और पिछले तीन सीजन की अगर बात की जाए तो उनके अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है, जिसने ऐसा कुछ कारनामा किया हो.

SeasonMatchesRunsAverageCenturies
2019-206928154.663
2021-226982122.754
2023655692.663
Total18246610
Sarfraz Khan

Sarfraz Khan IPL 2024

Sarfraz Khan IPL 2024:-सरफराज खान की अगर आईपीएल 2024 की बात की जाए तो वह इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया था दरअसल पिछले साल सरफराज  दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेले थे। लेकिन फिर दिल्ली कैपिटल ने उन्हें IPL 2024 के खरीदारी से पहले रिलीज कर दिया था, क्योंकि उनका पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था; मगर उनके टीम में डेब्यू होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि सरफराज खान को आईपीएल खेलना चाहिए उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया था क्योंकि अब सरफराज खान ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू कर लिया है और उनका डेब्यू भी बहुत ज्यादा शानदार रहा है तो इस वजह के चलाते हो सकता है कि उनको आईपीएल 2024 में खेलने का मौका मिल जाए।

सरफराज आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं अगर यह आईपीएल टूर 22 मार्च से शुरू होता है तो 22 फरवरी तक उनके लिए विंडो खुली रहेगी क्योंकि सीजन शुरू होने से एक महीने पहले तक ट्रेड विंडो खुली रहती है लेकिन यह ट्रेड जब होती है जब खिलाड़ी किसी टीम का हिस्सा होता है मगर सरफराज किसी भी टीम में शामिल नहीं है ,उसके मुताबिक सरफराज के लिए ट्रेड के रास्ते भी बंदे हैं ऐसा नहीं है ऐसी दो कंडीशन है जिसे जो टीम में सरफराज को टीम में ले सकती हैं.

पहली कंडीशन में अगर किसी आईपीएल खिलाड़ी को पहली कंडीशन में अगर किसी आईपीएल खिलाड़ी को चोट लगती है और वह  चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर होता है तो वह टीम सरफराज को अपने साथ जोड़ सकती है और दूसरी कंडीशन में अगर कोई खिलाड़ी किसी कारण के चलते आप पूरे सीजन से अपना नाम वापस लेता है तब वह टीम आईपीएल में सरफराज को अपने साथ जोड़ सकती है।

सरफराज खान का परिवार

Sarfaraz Khan 2024। यादगार डेब्यू मौका मिलते ही जड़ दिया चौक
Sarfraz Family

सरफराज के पिता नौशाद खान पेशेवर क्रिकेट कोच है और उनकी माता तबस्सुम हाउसवाइफ है इसके अलावा उनके परिवार में उनके भाई मुशीर खान और मोइन खान है जहां तक उनके निजी जीवन की बात की जाए तो सरफराज खान( Sarfraz Khan)शादीशुदा है; सरफराज खान की फैमिली का रिश्ता आजमगढ़ के सगड़ी तहसील से है। उनकी ससुराल कश्मीर से है, Sarfraz Khan Wife:-सरफराज खान ने सोफिया जिले की एक कश्मीरी लड़की रोमाना जहूर से शादी की है और अभी फिलहाल यह मुंबई में रहते हैं।

Sarfraz Khan Wife

Sarfaraz Khan 2024। यादगार डेब्यू मौका मिलते ही जड़ दिया चौक
Sarfraz Khan With Wife

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान(Sarfaraz Khan ने रोमाना जहूर नाम की एक कश्मीरी लड़की से निकाह किया है. उनकी शादी 6 अगस्त 2023 को कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरफराज और रोमाना की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ समय तक रिलेश्नशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. इसके बाद सरफराज खान के परिवार के लोग रोमाना के घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंचे थे.

बता दें कि रोमाना दिल्ली से M.SC की पढ़ाई की है. रोमाना दिल्ली में जिस कॉलेज में पढ़ती थीं, वहां सरफराज की बहन भी पढ़ती थी. बहन की वजह से दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में सरफराज ने सीधे अपनी बहन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करनी है, जिसके बाद बात परिवारवालों तक पहुंची और शादी तय हुई। सरफराज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। 

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Sarfaraz Khan के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Sarfaraz Khan के बारे में जानकारी मिल सके।

अन्य पोस्ट भी पढ़े: