Best Saving Scheme for Ladies in Hindi: बचत की बात हो और इसमें महिलाओं का जिक्र ना हो। तो यह भला कैसे संभव है, कहा जाता है कि बचत के मामले में महिलाएं सबसे आगे होती हैं। चाहे कोई ज्यादा कमाए या कम लेकिन बचत हर महिला करती है। बढ़ती महंगाई की रफ्तार आपके बचत के पैसों की वैल्यू को धीरे-धीरे खत्म कर देगी।
सरकार ने भी महिलाओं के लिए कई सेविंग स्कीम लॉन्च की है। जिसमें बचत के साथ टैक्स बेनिफिट्स (Tax Benefits) का भी फायदा मिलता है।आज कुछ ऐसी शानदार स्कीम्स के बारे में बात करने जा रहे हैं। जहां से महिलाएं अपने बचत के पैसों का निवेश कर सकती हैं। इसके साथ में टैक्स बेनिफिट्स (Tax Benefits) का भी फायदा मिलता है।
Best Saving Scheme for Ladies in Hindi
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
Best Saving Scheme for Ladies in Hindi: सुकन्या समृद्धि योजना वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से बालिकाओं के लिए जमा योजना है। इस योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया गया था। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य की शिक्षा और शादी के खर्चों के लिए फंड तैयार कर सकते हैं। इसका खाता खुलवाने के लिए डाकघर,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों या निजी क्षेत्र के बैंकों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
जिसमें बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। एक परिवार में केवल दो खाते खोले जा सकते हैं। इसमें न्यूनतम निवेश 250 रुपए प्रति वर्ष और अधिकतम निवेश 1,50,000 प्रतिवर्ष है। इस स्कीम में माता-पिता अपनी बेटी के 21 वर्ष की आयु होने तक सालाना निवेश कर सकते हैं। जो कि बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने का एक शानदार तरीका है। क्योंकि इस स्कीम में उच्च ब्याज दर का लाभ मिलता है और धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी।
योजना के लाभ
- इस योजना में न्यूनतम निवेश 250 रुपए प्रति वर्ष और अधिकतम निवेश 1,50,000 रुपए प्रति वर्ष है(Best Saving Scheme for Ladies in Hindi) परिपक्वता की समय अवधि 21 वर्ष है।
- इस योजना के द्वारा टैक्स में भी छूट मिलती है और छोटी सेविंग स्कीम्स में ब्याज दर सबसे ज्यादा है। यह योजना पूरी तरह से कर मुक्त है।
- इसके खाते को पूरे देश में कहीं पर भी स्थानांतरित किया जा सकता है।
- बालिका की आयु 18 वर्ष पूरा होने के बाद निवेश की गई राशि में से 50% तक निकासी की अनुमति है। भले ही उसका विवाह ना हो रहा हो।
महिला सम्मान बचत पत्र(MSBP)
Best Saving Scheme for Ladies in Hindi: महिला को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों/ महिलाओं को सक्षम बनाना है। महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना डाकघर और पात्र अनुसूचित बैंकों में सदस्यता के लिए उपलब्ध होगी। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू है और 31 मार्च 2025 तक मान्य है।
योजना की विशेषताएं
- यह योजना सभी लड़कियों और महिलाओं को आकर्षक और सुरक्षित निवेश का विकल्प देता है।
- इस योजना के माध्यम से 31 मार्च 2025 को या उससे पहले 2 साल के लिए खाता खोला जा सकेगा।
- योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि पर 7.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा और जो तिमाही रूप से जोड़ा जाएगा।
- इसमें न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹2,00,000 की धनराशि अधिकतम सीमा के अंतर्गत जमा की जा सकती है।
योजना के मुख्य लाभ
- इस योजना के माध्यम से महिलाएं डाकघर में बचत खाता खुलवा कर एक हजार से लेकर दो लाख रुपये तक जमा करवा सकती है।
- महिला अगर बचत खाते में दो लाख रुपये जमा करवाती है,तो दो वर्ष पूरा होने पर महिला को 2 लाख 32 हजार रुपये मिलेंगे।
- इस योजना में ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाएगा और खाते में जमा किया जाएगा।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड: यह स्कीम लंबे समय में बेहतर रिटर्न देने वाली योजना है। इस स्कीम का फायदा यह है कि इसमें टैक्स के साथ छूट और चक्रवर्ती ब्याज का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम के तहत बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट के खर्च आदि की टेंशन से मुक्त हो सकती है। पीपीएफ स्कीम 15 साल की अवधि की स्कीम है। इस स्कीम में सरकार की ओर से सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जाता है।
योजना का लाभ
Best Saving Scheme for Ladies in Hindi: इस योजना के अंतर्गत 1 साल में ₹500 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। यदि लाभार्थी ब्याज का पूरा लाभ लेना चाहता है। तो उसे हर महीने की 5 तारीख से पहले अपने खाते में राशि जमा करनी होती है। इससे उसको पूरी राशि पर ब्याज का लाभ मिलता है।
इसमें मिलने वाला ब्याज इनकम टैक्स की धारा-10 के अंतर्गत टैक्स फ्री होता है। इसमें निवेश करने पर 80-C के तहत टैक्स बेनिफिट में छूट मिलती है।
इसमें ध्यान रखने वाली बात है कि खाताधारक को केवल एक पीएफ खाता खोलने की अनुमति है। यदि आपने पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खाता खोला है, तो दूसरी जगह खाता नहीं खोल सकते हैं।
खाता क्लोज करने के संदर्भ में
Best Saving Scheme for Ladies in Hindi: खाते को क्लोज करने के लिए यह शर्त आवश्यक है, कि आपको कम से कम 5 साल तक इस खाते को चालू रखना पड़ेगा। इसे केवल किसी इमरजेंसी की स्थिति जैसे खाताधारक की बीमारी पर बंद कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको लीगल डॉक्यूमेंट जैसे मेडिकल बिल इत्यादि दिखाने होंगे। इसके बाद ही आप सारे पैसे विड्रोल कर सकते हैं।
नेशनल पेंशन स्कीम(NPS)
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली भारत के सभी नागरिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। एनपीएस एक स्वैच्छिक परिभाषित योगदान सेवा निवृत्ति बचत योजना है। इसे पीएफआरटीओ द्वारा संचालित किया जाता है। यह योजना 1 में 2009 से लागू है। इसका उद्देश्य लंबी अवधि में बाजार में संचालित रिटर्न के साथ वृद्धावस्था में पेंशन प्रदान करना है।
खातों के प्रकार
योजना का लाभ
रिटर्न/ब्याज– इस योजना का एक हिस्सा इक्विटी में जाता है। इसमें निश्चित रिटर्न नहीं होता। लेकिन यह देखा गया है कि यह सीपीएस पीएफ जैसे टैक्स बचत निवेशों की तुलना से बेहतर रिटर्न देता है। इस योजना को एक दशक से अधिक समय हो चुका है अब तक किसने 9% से 12% वार्षिक रिटर्न दिया है।
लचीलापन- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली लचीली है। इसमें ग्राहक को एक वित्तीय वर्ष में किसी भी समय में अपने फंड में पैसा जमा कर सकते हैं और दी जाने वाली किस्त को घटा या बढ़ा सकते हैं। वे अपने खुद के निवेश विकल्प चुन सकते हैं। वे अपने खाते को कहीं से भी ऑनलाइन संचालित कर सकते हैं और अपना शहर और रोजगार बदलने पर भी इसे जारी रख सकते हैं।
आयकर में लाभ
अनुच्छेद 80CCD(1) के तहत सकल आय का 20% तक कर कटौती, धारा 80CCE के तहत 1.5 लाख रुपये की कुल सीमा के अधीन।
अनुच्छेद 80CCD(1बी) के तहत 50,000 रुपये तक कर कटौती, धारा 80CCE के तहत 1.5 लाख रुपये की कुल सीमा के साथ।
धनराशि निकासी हेतु प्रावधान
जब किसी ग्राहक की आयु 60 वर्ष की हो जाती है, तो उसे नियमित मासिक पेंशन प्रदान करने वाली वार्षिकी खरीदने के लिए अर्जित पेंशन कोष का कम से कम 40% उपयोग करना होगा। जबकि से धनराशि की एक बार में निकासी की जा सकती है।
यदि जमाकर्ता की पूरी धनराशि 5 लाख रुपए के बराबर या उससे काम है,तो वह 100% निकासी कर सकते हैं।
समय से पूर्व निकासी- समय से पहले बाहर निकलने की स्थिति में (सेवानिवृत्ति की आयु से पहले), ग्राहक के अर्जित पेंशन कोष का कम से कम 80% का उपयोग एक वार्षिकी खरीदने के लिए किया जाना चाहिए। जो नियमित मासिक आय प्रदान करती है। यदि संपूर्ण धनराशि ढाई लाख रुपए से उसे बराबर या उससे कम है, तो ग्राहक एक साथ निकासी का विकल्प चुन सकते हैं।
ग्राहक की मृत्यु होने पर – दुर्भाग्यबस ग्राहक की मृत्यु हो जाने पर संपूर्ण धनराशि (100%) का भुगतान ग्राहक के कानूनी उत्तराधिकारी को किया जाएगा।