Site icon Sugandhit Bharat

How to Invest Money As a Woman,निवेश शुरू करें, पैसा डूबेगा नहीं

How to Invest Money As a Woman

How to Invest Money As a Woman

How to Invest Money As a Woman: कुछ समय पहले तक परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों का उत्तरदायित्व पुरुषों के कंधे पर हुआ करता था। लेकिन अब बदलते समय के साथ में महिलाएं न केवल वित्तीय रूप से ज्यादा साक्षर हो रही है या यूं कहें की निवेश और बचत के मामलों में भी अहम भूमिका निभा रही है। महिलाएं निवेश (How to Invest Money As a Woman) की शुरुआत करने के बारे में सोच रही है। इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे महिलाओं को अपने निवेश की शुरुआत और उसका प्रबंधन करना कैसे करना चाहिए। 

निवेश शुरू करने से पहले ध्यान में रखे जाने वाली बातें?

लक्ष्य और आवश्यकताओं का आकलन 

किसी भी एसेट में निवेश करने से पहले आपको अपने लक्ष्यों और आवश्यकताओं को समझना होगा। आपको यह ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए, कि आप किस तरह के निवेशक हैं। क्या आप लंबे समय के लिए निवेश करने का लक्ष्य रखते हैं या कम समय अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। जिससे आप अपनी जरूरत के आधार पर निवेश कर पाएंगे।

निवेश जोखिम को समझें

किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से पहले आपको उसमें होने वाले जोखिम के बारे में समझना होगा साथ ही आपके जोखिम लेने की क्षमता के बारे में भी जानना उतना ही जरूरी है। यह बताता है कि आप कितना रिस्क ले सकते हैं और कितना नहीं। इससे आप यह जान पाएंगे कि आपको किन क्लासेस में निवेश करना है।

निवेश की विविधता

आपके द्वारा किए जाने वाला निवेश भिन्न-भिन्न क्षेत्र में होना चाहिए। आपकी संपूर्ण धनराशि को निवेश के एक विकल्प के तौर पर सीमित न रखें। विविधता आपको अनुमानित हानि से बचाती है और अच्छा रिटर्न प्राप्त करने में मदद कर सकती है। 

समय अवधि का ध्यान 

किसी भी निवेश में बेहतर रिटर्न पाने के लिए उसका लंबे समय तक जारी रहना महत्वपूर्ण है। क्योंकि निवेश में लाभ के साथ-साथ जोखिम भी शामिल होता है। निवेश पर बेहतर रिटर्न के लिए अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण कारक उत्तरदायी होते हैं। संयुक्त लाभ या रुकावट को समझने के लिए अपने निवेश को लंबे समय तक रखने का प्रयास करें।

रिसर्च करें

किसी में असेट्स में निवेश करने से पहले उसके बारे में बेहतर रिसर्च करें। निवेश की वर्गीकृत जानकारी प्राप्त करें और  इससे जुड़े लाभ और हानि को अच्छे से समझे। ताकि आगे जाकर आपको कोई परेशानी महसूस न हो।

How to Invest Money As a Woman?

पीपीएफ (PPF) में निवेश

How to Invest Money As a Woman: पीपीएफ (PPF) में ज्यादातर पेशेवर/ व्यापारी टैक्स  बचाने के लिए निवेश करते हैं, लेकिन अगर थोड़ी समझदारी के साथ निवेश करें तो शानदार रिटर्न का लाभ ले पाएंगे। पहली बात PPF में हर  महीने निवेश करें, और हर महीने  5 तारीख तक पैसे अवश्य जमा करा दें। जिससे आपको उस महीने का भी ब्याज मिल जाएगा।

PPF में निवेश के साथ मैच्‍योरिटी रकम और ब्‍याज भी टैक्‍स फ्री रहता है। यह लंबे समय में  सुरक्षित निवेश और बड़ा फंड बनाने  के लिए बेहतर तरीका है। पीपीएफ अकाउंट में निवेश पर धारा 80C के आधार पर 1.50 लाख रुपये टैक्स में छूट मिलती है।

7% से ज्यादा की ब्याज दर का गणित

इसमें 5 तारीख तक निवेश करने पर ब्याज के लाभ का पूरा गणित समझे अगर आप प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपए का निवेश करते हैं और फाइनेंशियल ईयर की 5 तारीख को इसमें इकट्ठा पैसा लगाते हैं। इससे 15 साल में आपकी जमा राशि पर 18.8  लाख रुपए का ब्याज मिलेगा। इसके उलट अगर आप 5 तारीख के बाद निवेश करते हैं। तो ब्याज की रकम 17.95  लाख रुपए होगी।अभी सरकार की ओर से 7.1 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। इसकी मेच्‍योरिटी 15 साल में होती है।

FD हमेशा से बेहतर विकल्‍प

आमतौर पर देखा जाता है,कि फिक्स डिपाजिट सिर्फ महिलाओं का ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक का भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। क्योंकि बाजार में इससे ज्यादा बेहतर रिटर्न देने वाले विकल्प भी मौजूद हैं। फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि आपके पोर्टफोलियो में फिक्स डिपाजिट को जरूर शामिल करें। आइए आपको बताते हैं Fixed Deposit की वो खूबियां जिनकी वजह से ये आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है।

सुरक्षित निवेश का विकल्प

How to Invest Money As a Woman: गारंटी की अगर बात करें तो वह रोजमर्रा में इस्तेमाल करने वाली चीजों की हो या पैसे की हर किसी को पसंद है। चाहे महिलाएं, बुजुर्ग हों या युवा सभी बेहतर रिटर्न के साथ सब अपनी कमाई को सुरक्षित रखना चा‍हते हैं। बीते कुछ समय में एफडी पर रिटर्न काफी बेहतर हुआ है, और ये सुरक्षित निवेश भी माना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से बैंक एफडी पर 5 लाख तक का इंश्योरेंस किया जाता है। ऐसे में बैंक एफडी में जमा 5 लाख तक की रकम सुरक्षित मानी जाती है। किसी कारणवश बैंक डूब भी जाए तो भी आपका ये पैसा सुरक्षित रहेगा।

कम बजट से शुरुआत

इसमें निवेश की रकम को लेकर कोई शर्त नहीं होती। यदि आपके पास बहुत ज्यादा बजट नहीं है। तो आप हजार रुपए से शुरू कर सकते हैं और अधिकतम के लिए कोई तय सीमा नहीं है। ऐसे में बचत के  लिहाजा से भी यह एक बेहतर जरिया है। आप बिना किसी शर्त के कितने ही एफडी करवा सकते हैं। इसमें ऐसा नहीं है किआपने एक एफडी करवाई है तो दूसरी नहीं करवा सकते।

एफडी पर लोन की सुविधा

How to Invest Money As a Woman:आप बैंक में जमा पैसों की एफडी के बदले लोन ले सकते हैं। अगर आपको कभी अचानक पैसे की जरूरत आ जाए। तो बिना एफडी को तुड़वाये आप उसके बदले में लोन ले सकते हैं। इसके लिए बैंक आपको आपकी कुल जमा रकम का 90 से 95 फ़ीसदी तक का लोन ऑफर करते हैं। आमतौर पर एफडी पर मिलने वाला लोन पर ब्याज एफडी से एक प्रतिशत ज्यादा होता है। अगर आप तय  सीमा पर लोन चुकता नहीं करते। तो आपकी एफडी से उस रकम को रिकवर किया जाता है।

सोने में निवेश

भारत में सोने के आभूषण और निवेशकों द्वारा पसंद किया जाता रहा है। किसी भी शुभ अवसर पर या फिर त्योहार पर सोना खरीदने की परंपरा है। इसके अलावा यह निवेश का भी काफी अच्छा  विकल्प माना जाता है। आईए जानते हैं सोने में निवेश के क्या फायदे हैं।

सोना सुरक्षित निवेश का विकल्प 

जब कभी भी युद्ध/आपसी देश के विवाद जैसी  उथल-पुथल देखी जाती है। उस समय सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है, क्योंकि सोना एक सुरक्षित निवेश के अंतर्गत आता है। लोग बाकी जगह से अपना निवेश को निकाल कर सोने में निवेश करना चालू करते हैं। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं। तो उसमें रिस्क का खतरा लग सकता है। लेकिन सोना में आपको रिटर्न मिलता है।

आपात स्थिति में सोना करता है हेल्प

कोई भी आपात स्थिति में गोल्ड दोस्त की तरह भूमिका निभाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको बिजनेस शुरू करने के लिए बड़ी अमाउंट में पैसे चाहिए तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। इसमें आप अपनी गोल्ड ज्वेलरी को गिरवी रखकर कैश लेते हैं।

Your Attractive Heading

Exit mobile version