Sugandhit Bharat

IIFL Finance Share Price 10% Jump,200M डॉलर का मिला सपोर्ट

IIFL Finance share Price

IIFL Finance Share Price: बीते दो दिनों की तेज गिरावट के बाद IIFL फाइनेंस के शेयर में बेहतर रिकवरी देखने को मिली है। IIFL फाइनेंस के शेयर बृहस्पतिवार को 10% की तेजी के साथ 421.05 रुपए पर जाकर पहुंच गए। रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन इश्यू करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसी बात से कंपनी के शेयर पिछले दो दिनों में 35% लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 20% की गिरावट के साथ 382.80 रुपए में बंद हुए थे।

सर्किट लिमिट में बदलाव

IIFL Share Price
IIFL Share Price

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्सचेंज सामान्यतः निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सर्किट लिमिट में बदलाव करता है। इससे यह साफ हो जाता है,कि अगर शेयर को बेचने वाले हुए तो शेयर की ट्रेडिंग 10% गिरने के बाद रोक दी जाएगी। वहीं अगर शेर को खरीदने वाले 10% बढ़ाने के बाद भी शेयर की ट्रेडिंग रोक दी जाएगी,जो कि यह लिमिट पहले 20% थी।

200 मिलियन डॉलर का निवेश सपोर्ट 

IIFL Finance Share Price: IIFL फाइनेंस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कनाडा के अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स ने कंपनी को 200 मिलियन डॉलर का लिक्विड सपोर्ट देने का वादा किया है,आरबीआई की तरफ से कंपनी के गोल्ड लोन  व्यापार प्रतिबंध किए जाने के बाद निवेदक और लैंडर्स को लिक्विडिटी से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं। अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स की वैक्स इंडिया होल्डिंग कॉरपोरेशन की IIFL  फाइनेंस और IIFL  ग्रुप की दूसरी कंपनियों में हिस्सेदारी है। 

IIFL Finance Share Price

IIFL Finance Share Price:रिजर्व ऑफ़ इंडिया ने कंपनी के गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है,आरबीआई का यह निर्णय सुपरवाइजर से जुड़ी चिताओं के चलते उठाया गया है। इस निर्णय से पिछले दो दिनों में कारोबारी क्षेत्र में शेयर में भारी बिग वाली वाली देखने को मिली है।  कंपनी का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो दिसंबर 2023 में तिमाही नतीजों के आधार पर 35% उछलकर अब 24,692 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी 24 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में 2721 ब्रांचेस के जरिए गोल्ड लोन  उपलब्ध करवाती है,इसके अलावा यह पर्सनल लोन और बिजनेस लोन भी देती है। 

IIFL Finance Cash Flow Statement

YearMar 2023Mar 2022Mar 2021Mar 2020Mar 2019
Net Cash flow from Operating Activities-4940.561783.73-3590.581100.77422.02
Net Cash used in Investing Activities-2730.45-995.80211.20-919.23408.15
Net Cash flow from Financing Activities5090.042780.814429.52108.6620.15
Net Cash Flow-2580.973568.741050.14290.201003.85
Closing Cash & Cash Equivalent3630.676211.642615.741565.601275.41
Closing Cash & Cash Equivalent Growth (%)-41.55137.4767.0822.75-7.15
Total Debt/ CFO (x)-8.0220.03-8.9824.5162.83
IIFL Finance Cash Flow Statement

Note:यहां पर दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के हेतु दी जा रही है,यहां पर बताना जरूरी है की मार्केट में निवेश बाजार  जोखिम के अधीन है ,निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। 

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

IIFL Gold Loan News, IIFL Finance पर RBI का बड़ा एक्शन 2024,

Central Government Pension Scheme 2024

Exit mobile version