Sugandhit Bharat

सुगंधित भारत

Itel Icon 2 Smartwatch,जाने कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में Itel एक नया स्मार्ट वियरेबल उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है,इस श्रृंखला में Itel Icon 2 Smartwatch की लॉन्चिंग होगी जिसको संभावित ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर बेचा जाएगा। आइये विस्तार से एक नजर Itel Icon 2 पर।

Itel Icon 2 Smartwatch

Itel की नई Smart Watch बहुत जल्दी ही भारत में लांच होगी, इसका नाम Itel Icon 2 Smartwatch होगा, हालिया रिपोर्ट की माने तो Itel की आने वाली स्मार्ट वॉच सेगमेंट की पहली फंक्शनल रोटेबल क्राउन वाली स्मार्ट वॉच होगी कंपनी का यह भी दावा है कि वॉच डिजाइन के मामले में काफी अलग होने वाली है और साथ ही Watch में नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी।

लॉन्चिंग डेट

फिलहाल अभी स्मार्ट वॉच की लांचिंग की कोई जानकारी मौजूद नहीं है,लेकिन कंपनी इस वॉच को मार्च में लॉन्च करने जा रही है वहीं अगर इसके कीमत की बात करें तो वॉच की कीमत का अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर वॉच को भारत में ₹1500 की प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Itel Icon 2 Smartwatch की खासियत

Itel Icon 2 Smartwatch
Itel Icon 2 Smart Watch

Itel की अपकमिंग स्मार्ट वॉच Innovative और Style Smart किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर के साथ लॉन्च होगी,इसका 1.38 inches IPS LCD के साथ में ब्लूटूथ 5.5.3,Battery Capacity-250mAh,बैटरी लाइफ-Up to 12 days ,हेल्थ फीचर-Health trackers and fitness-related feature. यह वॉच IP68 रेटिंग से लैस है जो कि वॉटर और डस्ट से सुरक्षा प्रदान करती है। Watch में आपको Daily Use फीचर के साथ-साथ रोटेटिंग क्राउन बटन भी दिया जाएगा। Itel Icon 2 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

FeatureItel IconItel Icon 2 (Speculated)
Display Size1.38 inches IPS LCDExpected to be large
Bluetooth VersionBluetooth 5.3Not specified
Battery Capacity250mAhNot specified
Battery LifeUp to 12 daysExpected to be similar
Health FeaturesHealth trackers and fitness-related featuresNot specified
Watch Faces100+Not specified
Waterproof RatingIP68Not specified
Other FeaturesMusic and camera control, integrated voice controlNot specified

Itel Icon 2 Smartwatch Price In India

Icon 2 Smart Watch Feature
Icon 2 Smart Watch Features

वॉच की कीमत का अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। प्राप्त सूत्रों की मन तो 5 मार्च को इसकी लांचिंग हो सकती है, रिपोर्ट्स के आधार पर वॉच को भारत में ₹1500 की प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

उम्मीद करता हूं कि आपको Itel Icon 2 Smartwatch के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी यदि आर्टिकल पसंद आए तो और लोगों को भी शेयर करें.

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Investment Tips For Youth:अगर जिंदगी मौज से काटनी है तो कमाई शुरू होते ही 8 काम करें…

Lakhpati Didi Yojana।क्या है,3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य

Leave a comment