Site icon Sugandhit Bharat

Poco C61 5G Price in India,कम कीमत में ज्यादा फीचर का वादा

POCO C61 5G Price in India

POCO C61 5G Price in India

Poco C61 5G Price in India: POCO C61 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन में 6GB Turbo RAM का फीचर है, जो ग्राहकों के लिए कारगर साबित होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी,डुअल रियर कैमरा और कई अच्छे फीचर्स के साथ में दिया है। इस मोबाइल की  बिक्री 28 मार्च से एक्सक्लूसिवली Flipkart पर होगी। 

Poco C61 5G Launched in India

Poco ने भारतीय बाजार में अपनी  मौजूदगी को बढ़ाने के लिए Poco C61 स्मार्टफोन पेश कर दिया है। पोको का नया स्मार्टफोन  6.71 इंच की एलसीडी डिस्प्ले में दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है।आइए एक बार इसके फीचर्स को जान लेते हैं।

Poco C61 5G Feature & Specification

पोको का यह स्मार्टफोन  Android 14  पर आधारित है। इसमें डिस्प्ले के लिए  6.71-inch LCD जो  720×1650 pixels रेजोल्यूशन के साथ में दी गई है। फोन में 90 GHz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। Poco C61 5G में 6GB RAM और 5000mAh की की बैटरी दी गई है। बाकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। 

FeatureSpecification
Operating System Android 14
Display 6.71-inch LCD, 720×1650 pixels, 90Hz refresh rate
Display Protection Corning Gorilla Glass 3
Screen-to-Body Ratio 89.5%
RAM 6GB
Storage Options 64GB, 128GB (expandable via microSD card)
Rear Camera Primary: 8 Megapixels
Front Camera 5 Megapixels
Security Sidemounted fingerprint sensor
Chipset MediaTek G36
SIM Support Dual SIM

Poco C61 5G Display

Poco C61 5G का डिस्पले पैनल  6.71-inch LCD 720×1650 pixels रेजोल्यूशन  के साथ दिया गया है। फोन में 90 GHz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसमें एक नॉच भी मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया है।

Poco C61 5G Camera

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है,जो f/2.0 aperture के साथ आता है। सेकेंडरी AI लेंस दिया है, जो LED फ्लैश लाइट के साथ में है।

Poco C61 5G RAM & Storage

Poco C61 5G 6 GB RAM और 64/128 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन की मेमोरी को एक्सपेंड करने के लिए अलग से Slot दिया गया है।

Poco C61 5G Battery & Charger

यूजर के एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिससे कि फोन को ऑपरेट करने के लिए बराबर पावर मिलती रहे, साथ में 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।

Poco C61 5G Price in India

प्राइस और RAM के आधार पर यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB+64GB (7,499 रुपये) है।  6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज (8499 रुपये) में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के द्वारा उपलब्ध होगी। जिसे आप 28 मार्च दोपहर 12:00 बजे से खरीद सकेंगे। पोको C16 5G  Diamond Dust Black, Ethereal Blue और Mystical Green colourways  कलर ऑप्शन में आता है।

Exit mobile version