Poco X6 Neo Launch: POCO भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार की तैयारी में है POCO×6 Neo के नाम से इस स्मार्टफोन की खासियत इसका डिजाइन है और यह स्पेशली Gen Z कैटिगरी के लिए डिजाइन किया गया है। आईए जानते हैं POCO×6 Neo के बारे में विस्तार से।
Poco X6 Neo Launch Date
Poco X6 Neo Launch: POCO X6 Neo ब्रांड का 2024 का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसको लेकर पोको इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट के द्वारा एक टीज जारी किया है। इसमें पुष्टि की गई है, कि पोको एक्स 6 नियो भारत में 13 मार्च को दोपहर 12 बजे IST पर बाजार में उतर जाएगा।
इस स्मार्टफोन की कीमत 16000 रुपए से कम होगी Poco X6 कई RAM और Storage कंफीग्रेशन में उपलब्ध हो सकता है,आईए देखते हैं इसके Specification……
लाइव तस्वीरेंऔर प्रमुख स्पेसिफिकेशन
उपलब्ध तस्वीरों के अनुसार फोन के बैक पैनल के डिजाइन का पता चलता है,यह फोन ऑरेंज ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें आप बाई और पोको ब्रांडिंग के साथ टॉप पर एक उभरा हुआ कैमरा मॉडल देख सकेंगे,Poco X6 न्यू के इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन हाल में ही लॉन्च हुए Redmi Note 13Pro मॉडल की तरह होने की संभावना है।
अगर बात करें Redmi Note 13 Pro की तो उसमें 1080X2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.6 इंच वाला एलइडी डिस्पले है। मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC है, जो 12 जीबी RAM और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67-inch OLED |
Resolution | 1080×2400 pixels |
Refresh Rate | Up to 120Hz |
PWM Dimming | 2160Hz |
Processor | MediaTek Dimension 6080 SoC |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB |
Rear Camera | 108-megapixel primary, 2-megapixel secondary shooter |
Front Camera | 16-megapixel(Selfie Camera) |
Fingerprint Sensor | Side-mounted |
Battery | 5000mAh |
Poco X6 Neo Display
अन्य पोस्ट भी पढ़े: