Site icon Sugandhit Bharat

Investment Tips For Youth:अगर जिंदगी मौज से काटनी है तो कमाई शुरू होते ही 8 काम करें…

Investment Tips for Youth

Investment Tips for Youth

भारतीय परिवारों में अधिकांशत देखा जाता है कि जब भी परिवार से कोई युवा पढ़ाई के बाद अपनी नौकरी ज्वाइन करता है और (Investment Tips For Youth)उसके बाद उसकी जब उसकी उसकी पहली सैलरी आती है तो यह समय उनके लिए बहुत ही खुशी का समय होता है और हर कोई इस खुशी को सेलिब्रेट करना चाहता है

युवाओं की आम धारणा

Money Management

Investment Tips For Youth:हमारे यहां एक बहुत आम धारणा है कि युवा सोचते हैं कि अभी जितना खर्चा  करना है कर लो बचत और निवेश के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है और समय के साथ ही साथ-साथ यह गलती उन पर भारी पड़ती हुई दिखाई देती है। क्योंकि वित्त प्रबंधन को लेकर आज भी हमारे देश में जागरूकता की कमी है, (Investment Tips For Youth)और अक्सर यह देखा जाता है कि समय के साथ-साथ मनुष्य की  जिम्मेवारियां भी बढ़ती जाती हैं और फिर वह उनका वही हाल हो जाता है कि  ढाक के चार-पांच ,बढ़ती हुई  जिम्मेदारियां के साथ पैसे को निवेश करना या बचत करना बड़ा ही मुश्किल सा काम लगने लगता है और बढ़ते हुए वक्त के साथ हमें अपनी कई सारी चीजों के साथ समझौता करना पड़ता है,

Investment Tips For Youth:तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही तथ्यों के बारे में जिनको बारे में आपको अपनी शुरुआती दिनों में ध्यान देना अति आवश्यक है

इमरजेंसी फंड:-How to invest money

Emergency Fund

जीवन में कभी भी मुसीबतें बात कर नहीं आती और अप एंड डाउन लगा रहता है इसलिए हमें हर मुसीबत का सामना करना होता है और ऐसी मुसीबत के समय यदि हमारे पास पर्याप्त पैसा ना हो तो यह हमें परेशानी में डाल सकता है और इसी कारण से हमें इमरजेंसी फंड को तैयार करना होता है यह फंड आपके फालतू खर्चों पर रोक लगा देता है आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इमरजेंसी फंड आपके तनाव के स्तर को भी काम कर देता है (Investment Tips For Youth)आपात हालात में जब आप काफी परेशान होते हैं लेकिन जब आपके पास इमरजेंसी फंड होता है तो वह  आपके तनाव को भी काम करने में आपकी मदद करता है,अगर आप किसी ऐसी जगह में है जहां पर आपकी नौकरी में हमेशा खतरा बना रहता है तो ऐसे में आपका फंड और भी ज्यादा बड़ा होना चाहिए

इमरजेंसी फंड कैसे तैयार करें?

स्वास्थ्य बीमा जरूर करें

Health Insurance

स्वस्थ रहना हर किसी के लिए जरूरी है लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी और खान-पान के चलते हमारा स्वास्थ्य में कोई ना कोई समस्या लगी रहती है यह आपके लिए मुश्किल तक हो जाता है जब आप अपने घर में इकलौते कमाई का जरिया है अगर किसी वजह से आपका स्वास्थ्य में कोई तकलीफ हो जाती है (Investment Tips For Youth)और उसे ठीक करने के लिए एक अच्छी खासी धनराशि लग जाती है ,इससे बचने के लिए हमें अपने अपना हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करना चाहिए

स्वास्थ्य बीमा लेते समय ध्यान में रखने वाली बातें

  1. किसी भी स्वास्थ्य कंपनी से इंश्योरेंस प्लान लेने लेते समय उसे कंपनी के अस्पतालों का नेटवर्क देखना चाहिए ताकि जरूरत के समय आपको इसकी सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।
  2. जो पॉलिसी आपके इलाज के खर्च को ज्यादा कवर करें उस पॉलिसी को लेना चाहिए।
  3. पॉलिसी लेते समय  चीजों को अच्छे से समझ लें कि उसमें क्या और कितना कर होगा जिस पॉलिसी में ज्यादा से ज्यादा चीज जैसे टेस्ट का खर्चा, एंबुलेंस का खर्च कवर हो उसे पॉलिसी को लेना ज्यादा बेहतर रहेगा।
  4. पॉलिसी लेते समय यदि आपको किसी भी तरह की कोई तकलीफ हो तो उसे जरूर बताएं इससे आपको क्लेम के सेटलमेंट में कोई दिक्कत नहीं आती।
  5. पैसे बचाने और प्रीमियम को कम करने के लिए कई बार लोगों Co-Pay की सुविधा लेते हैं को पे का मतलब यह होता है कि क्लेम की स्थिति में पॉलिसी धारक को खर्च का कुछ फ़ीसदी हिस्सा खुद भुगतान करना होता है Co-Pay को चुनने पर प्रीमियम में मिलने वाला डिस्काउंट बहुत ज्यादा नहीं होता।
  6. इंश्योरेंस लेते हुए इस समय इस चीज का ध्यान रखें कि उसे कंपनी की आफ्टर सेल सर्विस कैसी है यानी की जरूरत पड़ने पर वह कितने समय में और कितनी तेजी से सर्विस दे पाती है।
  7. पहले से पॉलिसी धारकों के फीडबैक और रेटिंग चेक कर लें।

इनकम का 20% निवेश करें

Investment Tips For Youth:चाहे आपकी सैलरी 10000 हो या 1 लाख इसमें से आपको निवेश जरूर शुरू करना चाहिए पर्सनल फाइनेंस का रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी सैलरी मेंकम से कम 20%  हिस्सा तो निवेश में डालना चाहिए अगर आप ₹30000 कमाते हैं तो ₹6000 हर हाल में निवेश कीजिए इससे आप पोस्ट ऑफिस, बैंक, FD जैसे गारंटी रिटर्न देने वाली स्कीम के अलावा SIP,म्युचुअल फंड जैसी स्कीमों में भी निवेश कर सकते हैं SIP की मदद से आप लंबे समय में एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैं (how to invest money)और समय के साथ जैसे आपकी आमदनी बढ़ती है आप निवेश की रकम को भी बढ़ते रहिए और उसे अलग-अलग स्कीम्स में इन्वेस्ट करना शुरू करें

ग्रोथ में निवेश

Investment Tips for Youth

अक्सर देखा जाता है कि लोग नौकरी ज्वाइन करने के बाद अपने आप को अपग्रेड करना छोड़ देते हैं वह यह सोचने लग जाते हैं कि आप तो नौकरी लग गई है अब पढ़ लिखकर क्या करना है क्या कभी आपने सोचा है कि जिस पढ़ाई के जरिए आप यहां तक पहुंच गए अगर आप उसको 50% और मेंटेन कर लेते हैं तो आप कहां पहुंच सकते हैं  यहां पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है

  1.  जिस भी डिपार्टमेंट या आर्गेनाइजेशन में आप काम कर रहे हैं वहां पर ग्रोथ के और क्या-क्या अवसर है इन पर जरूर ध्यान दें
  2. काफी सारी आर्गेनाइजेशन में अपने स्टाफ की ग्रोथ और इंसेंटिवाइजेशन के लिए काफी कुछ स्कीम में और प्लान होते हैं
  3. विभागों में आगे की प्रमोशन के लिए आपको स्टडी लीव और काफी सारी चीज काफी चीजों का प्रेफरेंस रहता है
  4.  इसके साथ-साथ आप बाकी फ़ील्ड में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं जैसे कि आपकी कोई हॉबी हो जिससे रिलेटेड अभी तक आप काम नहीं कर पा रहे थे तो अब यह मौका आपके पास है कि आप उन पर काम कर सकते हैं
  5. इससे आपकी स्किल अपग्रेड होती है साथ-साथ ही आपकी आमदनी(finance tips) में भी बढ़ोतरी होती है
  6. आप पहले से ही कमाई कर रहे होते हैं इससे आपके जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ जाती है
  7. बदलते समय की मांग को देखते हुए अपने आप को अपग्रेड करते रहिए

इनकम टैक्स प्लैनिंग

रोजगार के शुरुआती चरण में भले ही आप टैक्स के दायरे में नहीं आते हो लेकिन आगे चलकर जैसे -जैसे आपकी इनकम बढ़ती है तो आपको टैक्स भी देना होता है इसलिए यह जरूरी है कि (Investment Tips For Youth)आप टैक्स की प्लानिंग पहले से करना सीख लें आप ऐसी जगह पर पैसे का निवेश करें जहां से आपको टैक्स में छूट मिल सके इससे आप टैक्स में बचत कर पाएंगे और उसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं

दिखावे के जाल में न फंसे

Investment Tips For Youth:अक्सर यह देखा जाता है कि युवा नौकरी ज्वाइन करने के बाद फालतू की चीजों या स्टाइल करने के चक्कर में लिमिट से ज्यादा खर्च कर देते हैं,आज के बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के समय में कोई भी जानकारी हमसे एक क्लिक से ज्यादा दूर नहीं है और यह चीज हमारे ध्यान को आकर्षित करती हैं जिसके चलते युवाओं को लगता है (Investment Tips For Youth) कि यह चीज उनके पास भी होनी चाहिए भले ही वह उन चीजों को आसानी से अफोर्ड ना कर पाए लेकिन उसको मैनेज करने के लिए वह लोन आदि चीजों का सहारा लेते हैं  जिसके चलते वह अपने मनी मैनेजमेंट को बिगाड़ देते हैं,आगे चलकर यह उनके लिए परेशानी का सबक बन जाती है

Equity, Bonds, Mutual Fund

भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आ रहा है और आने वाले सालों में हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं,भारतीय शेयर बाजार आज पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर है आने वाले वर्षों में इसके और भी आगे बढ़ाने की उम्मीद है इस अवसर  का लाभ उठाने के लिए आप शेयर मार्केट ,म्युचुअल फंड ,गोल बॉन्ड,SIP इत्यादि चीजों में एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाकर निवेश कर सकते हैं। यदि आपको इन चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो फंड मैनेजर और फाइनेंशियल प्लानर के साथ बैठकर इन चीजों के बारे में विश्लेषण कर सकते हैं।

जरूरी चीजों पर फोकस

 हर युवा को यह इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उसके कुछ नैतिक कर्तव्य भी हैं,(investment tips)आमतौर पर देखा जाता है कि 6-7 लोगों के परिवार में कमाने वाले मुश्किल से एक या दो लोग होते हैं, खासकर जब आप अपने परिवार में बड़े होते हैं और आपके छोटे भाई बहन जिनकी अभी आगे की पढ़ाई या नौकरी या शादी काफी सारी जिम्मेदारियां बची हुई होती हैं तो आप अपने पैसे का इस्तेमाल करके इन जिम्मेवारियों को पूरा करने में करें क्योंकि आगे चलकर जब आपका विवाह होगा तो वहां पर आपकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं ऐसे में अगर आप अपनी पहली की जिम्मेवारियों को अच्छे से निभा लेंगे तो आने वाले समय में होने वाली मुश्किलों से बच पाएंगे

Money Investment Table

टोटल पैसा=100%खर्चा
1-खाने पीने का खर्चा, बिजली बिल ,पानी का बिल ,डीजल पेट्रोल ,बाकी सामान40%
2-स्टॉक, म्युचुअल फंड, गोल्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट, बॉन्ड इत्यादि मैं निवेश20%
3-लंबी अवधि के निवेश-जैसे प्रॉपर्टी, बड़ी गाड़ी, बड़ा घर ,ज्वेलरी, उच्च शिक्षा, विवाह समारोह10%
4-कम अवधि के निवेश-कम समय के अंतराल में किया जाने वाला खर्च10%
5-इमरजेंसी फंड-आपको किसी भी हालत में खर्च नहीं करना है10%
6-शिक्षा,मनोरंजन ,पर्यटन5%
7-दान,सामाजिक कार्य हेतु5%
Money Investment Strategy

आशा करता हूं कि Investment Tips For Youth के बारे में आपको जानकारी हो गई होगी, यदि आपको सूचना अच्छी लगे तो और लोगों को भी शेयर करें

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Exit mobile version