Sugandhit Bharat

Samsung Galaxy F15 5G Price in India,  जानिए Features, Specifications सब कुछ

Samsung Galaxy F15 5g

Samsung Galaxy F15 5g Price in India:सैमसंग इंडिया ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इसको कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी F15 5g के नाम से लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी F15 Galaxy की F सीरीज का एक बजट स्मार्टफोन है,यह 6000 mAhकी बड़ी बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलता है। 

Samsung Galaxy F15 5G Launched

सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी F15 5G को भारतीय बाजार में उतारा है, यह फोन सैमसंग की अप सीरीज में से एक है,जो की बहुत ही आकर्षक कीमतों के साथ उतर गया है। इस फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100 + Chipset के साथ लांच किया है। यह फोन तीन कलर के विकल्पों में उपलब्ध है,ग्रूवी वायलेट, जैज़ी ग्रीन और ऐश ब्लैक।आइए स्पेसिफिकेशन और कीमतों(Samsung Galaxy F15 5G Price in India) के साथ इसको विस्तार से जानते हैं।   

Samsung Galaxy F15 5G Specification

Samsung Galaxy F15 5G Price in India: Samsung का फोन एंड्रॉयड v14 पर आधारित है, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + चिपसेट के साथ में 2.2GHz,क्लॉक स्पीड वाला Octa कोर प्रोसेसर दिया गया है।  Samsung Galaxy F15 तीन कलर में उपलब्ध है ,जिसमे ग्रूवी वायलेट, ऐश ब्लैक और जैज़ी ग्रीन कलर शामिल है। फोन में 6.5 इंच की Super AMOLED स्क्रीन दी गई है,जोकि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन का पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है,विस्तृत जानकारी टेबल के द्वारा दी गई है।

CategorySpecification
Operating System Android b14
Display Screen Size6.15 inch
Fingerprint Sensor Rear
Screen TypeSuper  AMOLED 
Resolution1080×2340 pixels
Pixel Density396ppi
Display protection Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate90 Hz
NotchWater Drop
Rear Camera50 MP+5 MP+2 MP Triple
Voice recording 8083p@ 30FPS FHD
Front camera13MP
Chip SetMedia take 6100 Plus
Processor2.2 Hz Octa Core
RAM4GM
Internal Memory128 GB
Memory Card SupportUp to 1 TB(Hybrid)
Network4G 5G VoLTE
Wi-FiYes
Batter Capacity6000 mAh
Fat Charging25W
Blutoothv5.3
USBC v2.0
Samsung Galaxy F15 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G Display

Samsung Galaxy F15 5G
Samsung Galaxy F15 5G Display Image

Samsung Galaxy F15 5G Price in India: सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में  6.5 इंच Super  AMOLED Display पैनल में दिया गया है,इस फोन में 1080 x 2340px रेजोल्यूशन और 396ppi Pixel डेंसिटी मिलता है, फ़ोन वाटर ड्राप नौच के साथ आता है, इसमें अधिकतम 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ में आता है।

Samsung Galaxy F15 5G Camera

Samsung-Galaxy-F15-Camera

Samsung Galaxy F15 5G Price in India: सैमसंग गैलेक्सी F15 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है एवं रियर कैमरा 50 MP  +5 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ  दिया गया है, जिसमें कंटीन्यूअस शूटिंग,HDR पैनोरमा ,लाइट लैंप्स पोटेंट,माइक्रो मोड और नाइट मॉड जैसे कई सारे फीचर भी है।

Samsung Galaxy F15 5G Battery & Charger

सैमसंग ने अपनी इस बजट फोन में 6000 mAh की बैटरी दी है,जो कि नॉन रिमूवेबल है।फोन की बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसके लिए USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है।हालांकि अब कंपनियां फोन के साथ चार्जर नहीं देती, फोन का चार्जर यूजर को अलग से खरीदना पड़ता है।

Samsung Galaxy F15 5G RAM & Storage

स्मार्टफोन में 6GB RAM,स्मूथ ऑपरेशन और डाटा को Save रखने के लिए 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है।साथ में मेमोरी कार्ड का Slot भी दिया गया है,जिससे आप Phone मेमोरी को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

किसी भी फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर लोग आकर्षित होते हैं।कीमत की अगर बात करें तो सैमसंग एफ सीरीज का यह बजट फोन है।जो कि दो वेरिएंट में उपलब्ध है,4GB +128 जीबी 12999/- में। इसके अलावा 6GB +128 जीबी स्टोरेज 14999/- में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट पर ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा। जो की एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों पर दिया जा रहा है,जिससे इस फोन की शुरुआती कीमत 11999/- रुपए हो जाती है।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Investment Tips For Youth:अगर जिंदगी मौज से काटनी है तो कमाई शुरू होते ही 8 काम करें…

Lakhpati Didi Yojana।क्या है,3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य

Exit mobile version