Samsung Galaxy M14 4g Price in India: Samsung ने अपना एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जो दमदार फीचर के साथ में है। कीमतों के आधार पर इसको एक बजट स्मार्टफोन ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है। 50 मेगापिक्सल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।आईये जानते हैं बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…..
Samsung Galaxy M14 4g Launched
Samsung Galaxy M14 4g Specification
Samsung Galaxy M14 4g Price in India: Samsung का यह 4G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 पर आधारित है । यह फोन 6.7 इंच के एफएसडी + प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में डिस्प्ले के साथ वॉटर ड्रॉप नोच डिजाइन दिया गया है । इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 19 GHz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पिक्चर Image के लिए Rear में 50 MP प्राइमरी कैमरा +2 MP Depth सेंसर और 2 MP माइक्रो कैमरा दिया गया है।पूरी जानकारी टेबल में दी गई है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android 13.0 |
Product Dimensions | 0.9 x 7.8 x 16.8 cm; 194 Grams |
Batteries | 1 Lithium Ion batteries required (included) |
Item Model Number | SM-M145F |
Connectivity Technologies | Bluetooth, Wi-Fi, USB |
GPS | True |
Special Features | Fast Charging Support, Dual SIM, Expandable Memory, Built-In GPS, Mobile Hotspot Capability |
Other Display Features | Wireless |
Device Interface – Primary | Touchscreen |
Resolution | 1080 x 2400 |
Other Camera Features | Rear, Front |
Audio Jack | 3.5 mm |
Form Factor | Bar |
Colour | Sapphire Blue |
Battery Power Rating | 5000 |
What’s in the Box | User Manual, SIM Ejector Pin, Smartphone, Data Cable (Type C-to-C) |
Manufacturer | Samsung |
Country of Origin | India |
Item Weight | 194 g |
Samsung Galaxy M14 4g Display
Samsung Galaxy M14 4g Price in India: इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच Infinity-V notch HD+ PLS LCD (1920 x 1080 pixels) डिस्प्ले के साथ में आता है, फोन के डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नोच डिजाइन दिया गया है। फोन 90 GHz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M14 4g RAM & Storage
इस स्मार्टफोन में 6GB रैम स्मूथ ऑपरेशन और डाटा को से रखने के लिए और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे।
Samsung Galaxy M14 4g Battery & Charger
Samsung Galaxy M14 4g Price in India:सैमसंग ने अपनी इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी दी है।जो कि नॉन रिमूवेबल है।फोन की बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसके लिए USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है।हालांकि अब कंपनियां फोन के साथ चार्जर नहीं देती,फोन का चार्जर ग्राहक को अलग से खरीदना पड़ता है।
Samsung Galaxy M14 4g Camera
Samsung Galaxy M14 4g तीन कमरे दिए गए हैं जिसमें 50 मी पिक्सल का प्प्राइमरी लेंस +2 MP का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का Depth सेंसर शामिल है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M14 4g Price in India
कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी m14 4G को RAMऔर स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। इसके 4G प्लस 64GB वेरिएंट की कीमत 8499/- और 6GB प्लस 108 जीबी वेरिएंट की कीमत 11499/- है। यह फोन दो कलर वेरिएंट आर्कटिक ब्लू और सैफायर ब्लूशेड में आता है,इस फोन को आप अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आप Samsung Galaxy M14 4g के बारे में दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे, इस जानकारी को और लोगों तक पहुंचने में हमारी मदद के लिए आर्टिकल को शेयर करें।
अन्य पोस्ट भी पढ़े:
Samsung Galaxy F15 5G Price in India, जानिए Features, Specifications सब कुछ
Poco X6 Neo Launch:108 मेगापिक्सल पावरफुल कैमरे के साथ आ रहा है धाकड़ फोन, मिलेंगे अनगिनत फीचर