Site icon Sugandhit Bharat

Realme Narzo 70 pro 5g price in India,एडवांस फीचर के साथ में

Realme Narzo 70 pro 5g price in India

Realme Narzo 70 pro 5g price in India

Realme Narzo 70 pro 5g price in India:रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। Sony IMX890 OIS कैमरा सेंसर, 6.67 इंच फुलएचडीप्लस डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर। इस फोन में एयर गेस्चर फीचर दिया गया है। एयर गेस्चर की मदद से आप बिना फोन को छुए उसे कंट्रोल कर पाएंगे।बाकी सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme Narzo 70 pro 5g Launched

Realme Narzo 70 pro 5g price in India: भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इसके फीचर आपको जरूर पसंद आएंगे। कंपनी ने इस फोन को लुभाने दामों पर दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें डुअल टोन कलर काका इस्तेमाल किया है,जो ग्लासी फिनिश टच में आता है। हैंडसेट सेगमेंट में हाईएस्ट ब्राइटनेस, एयर गेस्चर और MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है।

Realme Narzo 70 pro 5g Features & Specification

इस स्मार्टफोन में  6.67 इंच फुलएचडीप्लस डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2200Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में 2000 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट के साथ आता है।

Realme Narzo 70 pro 5g price in India:रियलमी का यह फोन इसलिए खास है, क्योंकि इस डिवाइस में पहले की अपेक्षा कम मात्रा में प्री इंस्टॉल एप्स को रखा गया है। इसका मतलब हुआ कि स्मार्टफोन यूजर को फोन में ज्यादा स्टोरेज का फायदा मिलेगा। फोन Mali GPU G68 सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। Realme Narzo 70 Pro 5G Android 14 बेस्ड Realme UI 5.1 पर चलता है। फोन में 3 साल सॉफ्टवेयर और दो साल सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। डिटेल जानकारी टेबल के द्वारा दी गई है।

FeatureSpecification
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.13 x 74.53 x 7.75
Weight (g)195.00
IP ratingIP54
Battery capacity (mAh)5000
Fast charging67W Turbo Charge
ColoursGlass Green, Glass Gold
Display
Refresh Rate120 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.67
TouchscreenYes
Resolution2400×1080 pixels
Hardware
Processor makeMediaTek Dimensity 7050
RAM8GB
Internal storage128GB
Camera
Rear camera50-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera16-megapixel
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 14
SkinRealme UI 5.1
Connectivity
Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes, v 5.20
USB Type-CYes
Sensors
In-Display Fingerprint SensorYes

Realme Narzo 70 pro 5g Processor

Narzo 70 Pro 5G फोन में MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट प्रोसेसर का बेजोड़ संगम है। जो कि इस फोन को स्मूथली ऑपरेट करने में अहम भूमिका निभाता है।

Realme Narzo 70 pro 5g Display

यह स्मार्टफोन  6.7 इंच, 120hz रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन है। फोन की सबसे खास बात है, इसको गिलास डिज़ाइन के साथ में लाया गया है।

Realme Narzo 70 pro 5g Camera

इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 50MP Sony IMX890 OIS के साथ लाया गया है। 

Realme Narzo 70 pro 5g RAM & Storage

इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 50MP Sony IMX890 OIS के साथ लाया गया है। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP कैमरा सेंसर दिया गया है।

Realme Narzo 70 pro 5g Battery & Charger

फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 67W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 

Realme Narzo 70 pro 5g price in India

Realme Narzo 70 Pro 5G को कंपनी ने दो कलर और दो प्राइस बैंड में लॉन्च किया है। जिसमें Realme Narzo 70 Pro 5G 8GB+128GB को 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया है,जबकि Realme Narzo 70 Pro 5G (8GB+256GB) – 21,999 रुपये में  खरीदा जा सकेगा। 

Realme Narzo 70 pro 5g Sale

Realme Narzo 70 pro 5g price in India: इस फोन की ऑनलाइन खरीदारी अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें। रियलमी दोनों ही फोन पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। बैंक ऑफर के साथ टॉप वेरिएंट 2000 रुपये और बेस वेरिएंट 1000 रुपये सस्ता मिलेगा। फोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही फ्री ईयरबड्स भी ऑफर किए जा रहे हैं।

 यह भी पढ़े:

Exit mobile version